काशीपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा श्रद्धंजलि सभा का आयोजन कर इलैक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी/कवियत्री अनुश्री भारद्वाज एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट की पत्नी श्रीमती मधु सिंह की असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। द्रोणासागर रोड स्थित एनडी तिवारी-एससी गुड़िया नवचेतना भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दोनों दिवंगतों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। एनएसयूआई नगराध्यक्ष लवदीप सिंह ने कहा कि अनुश्री भारद्वाज व मधु सिंह का निधन समाज के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। इस दौरान अरूण चौहान, मुक्ता सिंह, संदीप सहगल, अर्पित मेहरोत्रा, मुशर्रफ हुसैन, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा जंगी, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारुखी, वसीम अकरम, मनीष गौड़, दिलप्रीत सिंह सेठी समेत पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही कांग्रेसी नेता व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-