December 23, 2024
IMG_20240918_153013
Spread the love

काशीपुर। ऐतिहासिक एवं पौराणिक कहे जाने वाले काशीपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब का कारोबार अपने चरम पर फलफूल रहा है। इस अवैध कारोबार को करने वाले लोग न सिर्फ गांव के जंगलों में कच्ची शराब की कसीदगी बेख़ौफ़ होकर करते हैं, बल्कि शहर के गली-मोहल्लों, यहां तक कि मुख्य स्थानों पर दुकानों में इसकी होम डिलीवरी करने से भी नहीं हिचकिचाते। यही कारण है कि काशीपुर में कच्ची शराब का भारी बोलबाला है। चर्चा है कि आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते यहां शराब तस्करों की पौ बारह है। हालत ये है कि आबकारी विभाग से ज्यादा कच्ची शराब के मामले पुलिस पकड़ रही है। साफ है कि शराब तस्करों को आबकारी विभाग का कोई डर नहीं है। यही कारण है कि नगर के प्रमुख मौहल्लों में कच्ची शराब की बिक्री और होम डिलीवरी खुलेआम हो रही है। पूछती है जनता कि आखिर आबकारी विभाग की टीम अपने कर्तव्य से क्यों विमुख होती नजर आ रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *