काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने रामनगर रोड पर खेत से एक अज्ञात शव बरामद किया है। कोतवाली पुलिस को आज डायल 112 पर सूचना मिली कि रामनगर रोड पर उस्मानी मार्बल के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना का संज्ञान लेती पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों व आने आने जाने वालों से पूछताछ की तो किसी के द्वारा भी पहचान नहीं की गई। इस पर अज्ञात शव पुलिस द्वारा मोर्चरी काशीपुर में रखवा दिया गया। कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर इंग्लिश में RY लिखा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-