December 23, 2024
alcohol-death_98a17242e255dab127f53e9c32b67e18
Spread the love

कच्ची शराब के सेवन से उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पांच लोगों की माैत का मामला चर्चा में है। सभी ने अलग-अलग दिन दम तोड़ा। इससे कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी ने भी पोस्टमार्टम नहीं करवाया है। सूत्रों के अनुसार आदर्श काॅलोनी में पांच लोगों ने एक साथ कच्ची शराब पी थी। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। सभी की माैत सोमवार से वृहस्पतिवार के बीच में हुई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आनन-फानन पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि पांचों ने कहां और किस जगह कच्ची शराब का सेवन किया था। बताते चलें कि जनपद में इससे पूर्व भी कच्ची शराब से मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *