काशीपुर। शहर में लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा की तादाद यातायात व्यवस्था पर भारी पड़ रही है। मनमर्जी से हो रहे ई-रिक्शा के संचालन के चलते सड़कों पर जाम लग रहे हैं। यही नहीं ई-रिक्शा में बेतरतीब तरीकों से बच्चों और सामान को ढोने से हादसे हो रहे हैं। पुलिस और परिवहन विभाग की तमाम कोशिश, कार्रवाई के बावजूद ई-रिक्शा का संचालन पटरी पर नहीं आ पा रहा है। आज टैक्स जमा किये बिना चल रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीमों ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 35 ई रिक्शा के चालान काटे गए। एआरटीओ विमल पांडे के निर्देश पर ई रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। आज प्रातः उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में परिवहन टीम ने टांडा तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना फिटनेस, बिना लाइसेंस और बिना टैक्स के चल रहे ई-रिक्शा चलाने पर कार्रवाई की गई। टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार, चालक अरविंद, कांस्टेबल रविंद्र कुमार थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-