December 22, 2024
IMG-20240920-WA0066
Spread the love

काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों, प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं स्वच्छकार कर्मचारियों को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह ने स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर एक संगोष्ठी करायी गई जिसमें स्वयंसेवी काजल कश्यप और रीना ने स्वच्छता के महत्व पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, डॉ. मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, विजेन्द्र कुमार डॉ. किरन फर्त्याल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति गोयल, कु. सृष्टि सिंह एवं समस्त बी.एड. स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *