काशीपुर। सुरागीलाल न्यूज चैनल की युवा पत्रकार/एंकर एवं कवियत्री अनुश्री भारद्वाज को श्रृद्धांजलि देने हेतु श्रृद्धांजलि सभा (बैठक) का आयोजन काशीपुर मीडिया सेन्टर की ओर से माता मंदिर रोड स्थित श्री पंजाबी सभा भवन में रविवार 22 सितंबर को दोपहर 01 बजे किया जाना सुनिश्चित हुआ है। बताते चलें कि बुधवार, 11 सितंबर को देर रात रामनगर रोड पर पीरुमदारा के समीप सड़क हादसे में अनुश्री अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी और मौत से संघर्ष करती अनुश्री का शुक्रवार, 13 सितंबर की तड़के निधन हो गया था।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-