काशीपुर। मार्ग दुर्घटना में दिवंगत हुई पत्रकार अनुश्री भारद्वाज को श्रद्धांजलि देने के लिए माता मंदिर रोड स्थित पंजाबी सभा भवन में काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने स्व. अनु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में एएसपी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, राहुल पैगिया, खिलेंद्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, गिरीश तिवारी, मुक्ता सिंह, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रोय, इंदुमान, अलका पाल, संदीप सहगल, शशांक सिंह, राहुल रमनदीप, सचिन नाडिग, सीमा चैहान, गगन कांबोज, सर्वेश बाली, गुरबख्श सिंह बग्गा, सुधा शर्मा, मनीष चावला, चरण सिंह बिश्नोई, मुशर्रफ हुसैन, अशरफ एडवोकेट, एमए राहुल, रवि पाल आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी और संचालन वरिष्ठ पत्रकार आरडी खान ने किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-