काशीपुर। नगर के कुछ विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य एक दिवसीय अवनीश गुप्ता स्मृति (तृतीय) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद काशीपुर द्वारा मंगलवार को रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया, जिसमें डॉ. जगदीश चंद्र गुप्ता-गोपाल चंद्र गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जैतपुर घोसी काशीपुर, अजय भरतिया सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम काशीपुर, सरस्वती विद्या मंदिर बघेलेवाला अलीगंज रोड काशीपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किला स्ट्रीट काशीपुर, तारावती सरोजनी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर, ख्वाहिश एनजीओ काशीपुर, श्री गुरू नानक गर्ल्स इंटर कालेज काशीपुर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय काशीपुर के लगभग 325 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुल 46 इवेंट हुए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तारावती सरोजनी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर ने प्रथम, डॉ. जगदीश चंद्र गुप्ता-गोपाल चंद्र गुप्ता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जैतपुर घोसी काशीपुर ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर बघेलेवाला अलीगंज रोड काशीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रातः 8 बजे आरंभ हुई प्रतियोगिता का समापन दोपहर 3 बजे पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस दौरान भारत विकास परिषद के मनोनीत सदस्य/उद्यमी योगेश जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के अतिरिक्त अध्यक्ष विनय जैन, सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, कार्यक्रम आयोजक आदेश गुप्ता, श्रीमती मीतू गुप्ता श्रीमती शालिनी गुप्ता, सदस्य विभु गोयल, आशीष अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल राम अग्रवाल, सचिन जिंदल, अनुराग माहेश्वरी, महिला संयोजिका दीपावली अग्रवाल, महिला सदस्य सुरभि अग्रवाल व अंजलि गोयल आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-