मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी किनारे अवैध खनन कर रहे माफिया ने एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व टीम पर पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में अधिकारी और टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली और हाइड्रा छोड़कर गए भाग गए। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली और हाइड्रा बरामद कर लिया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर सात-आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सदर तहसील क्षेत्र के भोजपुर धर्मपुर में तैनात लेखपाल सर्वेश कुमार ने भोजपुर थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि 22 सितंबर की रात दस बजे सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ढेला नदी में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। एसडीएम सदर, तहसीलदार राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने देखा कि दो ट्रैक्टर और हाइड्रा से अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने रोकने की कोशिश की तो खनन कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रैक्टर गन्ने की फसल और पेड़ों में फंस गए। जिस कारण अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचा पाए। इसके बाद मौके से 7-8 आरोपी भाग गए। टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक हाइड्रा बरामद की है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-