रुद्रपुर (सू.वि.)। कस्तूरबा गांघी सितारगंज (उधम सिंह नगर) में ज़िलाधिकती तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। वहाँ बाल कल्याण समिति से श्रीमती पुष्पा पानू, पुलिस विभाग से एसआई बबीता, चाइल्ड हेल्पलाइन से कोऑर्डिनेटर चांदनी रावत और केस वर्कर दीपा मेहरा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं को बाल अधिकार पोक्सो एक्ट बाल श्रम बाल, विवाह एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई और प्रचार प्रसार के लिए पंपलेट बांटे गए। इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ सम्मिलित थे। बालिकाओं द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह, पोक्सो से संबंधित प्रोग्राम दिखाया गया। इस अभियान में 150 छात्राएं सम्मिलित थीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-