काशीपुर। सिर में चोट लगने से संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत मामले में आज हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों समेत तमाम लोग बुधवार को कोतवाली आ धमके। उन्होंने पुलिस से मामले की बेहद बारीकी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक के समुचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त करने पर सभी वापस चलें गये। बताते चलें कि मंगलवार को कचनालगाजी निवासी 36 वर्षीय आनंद पाल पुत्र राधेश्याम सुबह आठ बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। पुलिस के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे कुछ लोग उसको पकड़कर ई-रिक्शा से बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए निवर्तमान पार्षद के घर लाने लगे और पुलिस बुलाने की बात कहने लगे। पुलिस बुलाने की बात सुनकर आनंदपाल रिक्शा से कूद कर भागने लगा। लेकिन इस दौरान वह गिर गया। जिसके चलते उसका सिर नाली के पास बनी लोहे की रेलिंग से टकरा गया। हादसे में वह घायल हो गया। इसके बाद लोग उसको एलडी भट्ट अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कटोराताल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक पुताई का काम करता था। वह शादीशुदा था और उसके एक लड़का और एक लड़की है। निवर्तमान पार्षद पति विपिन कुमार के मुताबिक कुछ लोग आनंद पाल को उसके घर के बाहर लाए थे। वह लोग पुलिस बुलाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच आनंदपाल ई-रिक्शा से भागने लगा और वह नीचे गिर गया। उसके सिर में चोट लग गई। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। वहीं, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि सिर में चोट लगने से युवक की मौत की बात सामने आई है। असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उधर, बुधवार को मृतक के परिजनों समेत तमाम लोग कोतवाली आ धमके। उन्होंने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से इस मामले की बेहद बारीकी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक संतोष देवरानी के समुचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त करने पर सभी वापस चले गये। इस दौरान बजरंग दल जिला मंत्री सूरज चौधरी, किशोर प्रखंड उपाध्यक्ष, जिला सहसंयोजक सपन, लवी तोमर, बिल्लू जिला गोरक्षा प्रमुख विपिन पाल आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-