मुरादाबाद। गलशहीद थाने के पास नाबालिग के अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी कार में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला बुधवार देर रात मुरादाबाद के गलशहीद इलाके का है। रामपुर के टांडा निवासी नसीर ने नाबालिग को अगवा करने की कोशिश की। आरोप है कि वह नाबालिग को जबरन कार में बैठा रहा था। बच्चे के चीख पुकार मचाने पर उसकी हरकत को लोगों ने देख लिया। जब कुछ लोगों ने उससे इसके बारे में पूछा तो वह उन्हें धमकी देने लगा। इसके बाद माैके पर अन्य लोग पहुंच गए। बच्चे को जबरन ले जाने की बात उन्हें पता चली तो वह भड़क गए। कुछ युवकों ने आरोपी की पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना दी गई तभी उसकी कार में आग लगा दी गई। हंगामे और मारपीट की जानकारी के बाद आनन-फानन पुलिस पहुंची। कर्मियों ने बमुश्किल भीड़ से आरोपी को छुड़ाया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। कार में आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी भी माैके पर पहुंचे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-