बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित लगभग 5 एकड़ जमीन में स्थानांतरित करने के लिए आवाज़ उठाई काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन सभागार में वृहस्पतिवार दोपहर बाद आयोजित एक आमसभा में तहसील स्थानांतरण के विषय पर चर्चा हुई। काशीपुर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने एक स्वर में काशीपुर तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय एवं ट्रेजरी कार्यालय को काशीपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित लगभग 5 एकड़ जमीन मे स्थानांतरित करने के लिए आवाज़ उठायी। कहा कि एक ही छत के नीचे सारे कार्यालय होने से काशीपुर की जनता को अत्यधिक लाभ होगा और अनेक बिना मतलब के खर्चो से निजात मिलेंगी। जाम से राहत मिलेगी। कहा कि इस जगह से अच्छी जगह कोई और हो ही नहीं सकती क्योंकि यहां आने जाने के लिये भी काफी रास्ते है जो कि काफी चौड़े हैं। उक्त आमसभा मे उमेश जोशी, कश्मीर सिंह, इन्दर सिंह, आलोक माथुर, मुस्तफ़ा मलिक आदि अधिवक्ताओ ने अपने विचार रखे। इस दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, कार्यकारी सदस्यगण कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, अमित कुमार गुप्ता, अमृत पाल सिंह, अविनाश कुमार, लखविंदर सिंह बाजवा, अनिल शर्मा, समर्थ विक्रम, राजाराम, नईम अहमद, सुंदर सिंह, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र पाल सिंह, पंकज माहेश्वरी, मौहम्मद नईम, सुहेल आलम अंसारी, वकील सिद्दीकी, संजय चौधरी, आलोक सिसोदिया, संजय शर्मा, केवल कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार, विनोद कुमार, सनत पैगिया, धर्मेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, राजेश कुमार, अशोक शर्मा, सुशील चौधरी, महेंद्र चौहान, इनाम हुसैन, शुभम मदान, नवेद, खलील अहमद, गोमती चौहान, मुजीब अहमद, बलवंत लाल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-