काशीपुर। विवाद के बीच युवक पर फायर झोंकने के आरोपी को पुलिस ने दस घंटे के भीतर तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है। मानपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ राजा पुत्र कन्हैया लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 सितंबर की रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे कुम्हार वाली गली, बिजली हाइडिल के पास, मानपुर में मौहल्ले के 30-40 लोग एक पुराने विवाद के मद्देनजर आपस में इकट्ठा होकर विवाद को सुलझा रहे थे। इसी बीच जंगारोड, मानपुर, निवासी लखविन्दर मेहरा उर्फ लवी पुत्र हरेन्दर मेहरा अचानक आकर उससे उलझने लगा। जब उसने उसे बहस न करने को कहा तो उसने अचानक उस पर जान से मारने की नीयत से अपनी कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया, लेकिन गोली उसके बगल से निकल गयी जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109/351(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए आरोपी को 10 घण्टे के अन्दर मय अवैध तमंचे के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एसके शर्मा व उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, देवेन्द्र सामंत, कांस्टेबल हेमचन्द्र व दीपक जोशी थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-