काशीपुर। पोषण माह के अंतर्गत अलीगंज रोड स्थित ग्राम बांसखेड़ा खुर्द में पोषण मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री मोहन विष्ट के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमल वाराकोटी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी। 10 बच्ची का अन्न प्रासन किया गया और 22 लक्ष्मी किट वितरित की गयीं। केन्द्र से स्कूल में जाने वाले बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्सहित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण पोषण परी रही। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सुपरवाईजर वंदना चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुपरवाईजर श्रीमती अनिता गुप्ता, श्रीमती उर्मिला सिंह, श्रीमती प्रमिला कोहली उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ती और सहायिकाओं के अतिरिक्त ग्राम बांसखेड़ा खुर्द प्रधान प्रतिनिधि/समाजसेवी शकील अहमद द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-