ठाकुरद्वारा। तरफ दलपत गांव में युवक की मौत के बाद बवाल होने के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में थाना प्रभारी सुदेश पाल सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। डीआईजी मुनिराज जी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिसकर्मियों ने अफसरों को बिना सूचना दिए अवैध खनन की सूचना पर दबिश दी थी, जबकि अफसरों ने पहले ही निर्देश दे रखे हैं कि अवैध खनन की सूचना पर पुलिसकर्मी बिना अफसरों को सूचित किए दबिश नहीं देंगे। इस मामले की जांच में छह पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जबकि थाना प्रभारी सुदेशपाल सिंह की लापरवाही सामने आई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने थाना प्रभारी सुदेश पाल सिंह, दरोगा आकाश परमार, ऋषभ शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेश लाटियान, अनीस, सिपाही अजीत सिंह और रविंद्र कुमार को निलंबित किया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-