काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर हमेशा से ही सुरक्षा के प्रति संवेदनशील तथा जागरूकता प्रसारित करने के लिए कार्यक्रम करता रहता है। इसी क्रम में आईजीएल संस्थान द्वारा वाहन चालक एवं ट्रांसपोर्टर के साथ सड़क सुरक्षा माह के तत्वाधान में जागरूकता रैली तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के शुभारंभ में अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल, ईएचएस विभागाध्यक्ष डॉ. आरके शर्मा, क्लैरेंट आईजीएल प्रमुख मंजूनाथ राय ने मुख्य अतिथि सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) विमल पांडे का स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने सड़क तथा वाहनों के सुरक्षित क्रियान्वयन पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि एआरटीओ विमल पांडे द्वारा दिया गया सुरक्षा प्रस्तुतीकरण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों प्रतिभागी वाहन चालकों, ट्रांसपोर्टरों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फायर एंड सेफ्टी विभाग से सारंग खाती, एचसीएस मेहरा, उमेश जोशी, आरसी उपाध्याय, चंदन सिंह, मनीष शेरोंन, सचिन गुप्ता, शरद शर्मा, दीपक भट्ट और क्लैरेंट आईजीएल से ईएचएस विभाग से विपुल बेलवाल, आकाश अग्नि, गुलशन कुमार इत्यादि सहित दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) विक्रांत चौधरी ने कियाI
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-