December 23, 2024
Screenshot_2024-09-28-16-47-43-57
Spread the love

काशीपुर। पायते वाली रामलीला का शुभारंभ रविवार 29 सितम्बर को रात्रि 8 बजे किया जायेगा। श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबन्धक महेश चन्द्र अग्रवाल मामू ने बताया कि रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला का शुभारंभ रविवार 29 सितम्बर को रात्रि 8 बजे किया जायेगा। तदुपरान्त रामलीला का मंचन विधिवत् रूप से प्रारम्भ हो जायेगा। विजयादशमी पर्व शनिवार 12 अक्टूबर को मनाया जायेगा, जिसमें दोपहर 3 बजे से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। सायं 7 बजे रावण-मेघनाद के पुतलों का दहन किया जायेगा। सोमवार 14 अक्टूबर को राम-राज्याभिषेक (राजगद्दी) के उपरान्त रामलीला का समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन पद्म विभूषण प्राप्त स्व. श्री रामस्वरूप शर्मा (पूर्व विधायक, मथुरा) के पौत्र रामवल्लभ शर्मा “श्री कृष्ण लीला संस्थान” वृन्दावन द्वारा किया जायेगा। रामलीला मंचन का समय रात्रि 8.30 बजे से 12.00 तक रहेगा। कहा कि पूरे मैदान में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। पुलिस बल हमेशा तैनात रहेगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। उन्होंने समस्त हिन्दू समाज से आहवान किया है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए धर्म-लाभ कमायें। उधर, 65वें वार्षिक उत्सव के रूप में श्री रामाकृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा पोस्ट आफिस के सामने श्री रामलीला मंचन का आयोजन सोमवार 30 सितंबर से आरंभ किया जाएगा, जिसका शुभारंभ रात्रि 9.00 बजे क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दीपक बाली करेंगे। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष अनिल सिंधवानी द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *