रुद्रपुर (सूवि)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेश के कोषागारों में 223 सहायक लेखाकारों की परीक्षा कर नियुक्तियां प्रदान की है। जनपद में कुल 15 सहायक लेखाकार मिले हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला कोषागार व उपकोषागारों में तैनात 15 सहायक लेखाकारों को जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने सभी नवनियुक्त सहायक लेखाकारों को शुभकामनाएं व बधाई दी व मन लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रथम पोस्टिंग से बहुत नए-नए अनुभव प्राप्त होते हैं इसलिए अपने अधिकारियों के नेतृत्व में मन लगाकर कार्य करें । उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी डा. पंकज कुमार शुक्ल व 15 नवनियुक्त सहायक लेखाकार मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-