काशीपुर। पांचवीं स्टेट उत्तराखंड ओलंपिक खेल मॉडर्न पेंटाथलान लेजर रन बायथल व ट्राइथल प्रतियोगिता में समर स्टडी हॉल के सक्षम प्रताप सिंह व दिपांशी भारद्वाज ने शानदार प्रदर्शन किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सक्षम प्रताप सिंह ने छः स्वर्ण पदक, दीपांशी भारद्वाज ने तीन रजत पदक, नैंसी रावत व पूजा रावत ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया तथा उत्तराखंड में अपनी जीत का परचम लहराया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाचार्य अनुज भाटिया समेत समस्त शिक्षक गण ने उन्हें बधाई दी तथा कोच गीता भारद्वाज के कार्यों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-