काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के निर्देशन में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें आर्टस ऑफ लिविंग की स्वंय सेविका श्रीमती वन्दना तिवारी द्वारा छात्राओं को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए ज्ञान एवं एकाग्रता का प्रशिक्षण दिया एवं आज के समय में स्वंय को किस तरह एकाग्रचित्त रखा जा सके इसकी जानकारी दी तथा स्वंय को नशा न करने के प्रति जागरूक करते हुए नशे की ओर बढ़ते कदमों को कैसे रोका जाये, विषय पर छात्राओं के साथ विचार मंथन किया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मन्जु सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. रमा अरोरा, असि. प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. पुष्पा धामा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-