काशीपुर। श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित पंजाबी रामलीला मंचन का सोमवार रात क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा वरिष्ठ समाजसेवी दीपक बाली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। पोस्ट आफिस रोड पर बीते 65 वर्षों से लगातार होती आ रही पंजाबी रामलीला के सोमवार को शुभारंभ के उपरांत रावण और भगवान शिव की वार्ता और वाद विवाद के पश्चात चंद्रहास तलवार प्राप्त करने की लीला का मंचन किया गया। इस रामलीला में पिछले 45 वर्षों से लगातार डॉ. राजीव चौधरी रावण का किरदार निभा रहे हैं। 17 साल पूर्व मुम्बई जाने के बावजूद रावण का किरदार निभाने के लिए वे काशीपुर आते हैं। पंजाबी रामलीला के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, गुरविंदर सिंह चंडोक, पंकज टण्डन, रजत सिद्धू, संजय भाटिया, सर्वेश बाली, ललित बाली, खिलेंद्र चौधरी, जितेंद्र सरस्वती, संदीप सहगल, लवीश अरोरा व नवीन अरोरा आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-