काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर स्थानीय जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया मार्ग, मेन मार्केट, महाराणा प्रताप चौक होते हुए महाविद्यालय आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुशीला (बीए प्रथम सेमेस्टर) प्रथम स्थान पर, रीना कौर (बीए तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर एवं काजल कश्यप (बीए तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ. मन्जु सिंह ने निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा, असि. प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-