काशीपुर। दुकान में काम करने वाले तीन युवक मालिक की आंखों में धूल झोंककर माल चोरी कर बेचते रहे। मामले का खुलासा होने पर मालिक के होश उड़ गये। दुकान मालिक द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मौहल्ला सिंघान निवासी मोनू अग्रवाल पुत्र सुन्दर लाल अग्रवाल ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसकी मुख्य बाजार स्थित बाटा गली में पुरुषोत्तम दास टंडन स्कूल के निकट सुन्दर लाल दाल वालों के नाम से दुकान है, जिसमें दालों, चावल व अन्य सामान की बिक्री होती है। बताया कि दुकान पर पिछले कई महीनों से सामान चोरी हो रहा था जिसकी जांच पड़ताल उसके द्वारा की गई तो पता चला कि दुकान पर काम करने वाले मौ. बांसफोड़ान, मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी और मौहल्ला पक्काकोट काशीपुर निवासी तीन युवक सामान चुराकर ले जाते हैं। इनमें से एक युवक दुकान के गल्ले से रूपये निकालते समय सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है जिसकी रिकार्डिंग मौजूद है। इसके अलावा इनमें से दो युवक जहां पर हमने माल भेजा था वहां की वीडियो रिकार्डिंग में माल बेचते हुए साफ नजर आ रहे हैं। मोनू के मुताबिक उसने उक्त तीनों से इस बारे में मालूमात की तो इन सभी ने चोरी के बारे में मना किया। यह सब लोग कई दिनों से माल की चोरी कर रहे हैं और अब तक दुकान से लाखों रूपये की चोरी कर चुके हैं। मोनू ने उक्त तीनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर चोरी गया माल वापस दिलवाये जाने की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-