पिज्जा कॉर्नर के भीतर रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा
अमरोहा। बंद पड़े पिज्जा कॉर्नर के भीतर प्रेमी युगल को रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रेमी युगल को पकड़ लिया। मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। एक युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया। जबकि युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में पिज्जा कॉर्नर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
मामला कैलसा बाईपास रोड स्थित चटपटा पिज्जा कॉर्नर का है। कुछ दिन पहले तक संचालित पिज्जा कॉर्नर फिलहाल बंद पड़ा हुआ था। चर्चा है कि इसमें प्रेमी युगल को बुलाकर आपत्तिजनक कार्य कराए जाते हैं। बाहर से शटर पड़ा रहता है, इसलिए कोई ध्यान नहीं देता। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक और युवती कॉर्नर के भीतर थे। तभी स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला पुलिस कर्मियों को भी बुला लिया गया। शटर खोलने के बाद सीढ़ी के सहारे पुलिसकर्मी पिज्जा कॉर्नर में दाखिल हुए और युवक-युवती को मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। अचानक हुई छापेमारी के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस युवक और युवती पड़कर कोतवाली ले गई। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने परिजनों को कोतवाली बुलाया और युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अश्लीलता फैलाने के आरोप में अमरोहा नगर के रहने वाले युवक शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-