December 23, 2024
IMG_20241003_135456
Spread the love

काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को, जबकि कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।आईटीआई थाना अंतर्गत ग्राम बांसखेड़ा निवासी एक महिला द्वारा बीते मंगलवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर कपिल पुत्र रामफल निवासी नवाब नगर रामपुर यूपी पर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया, जिस आधार पर थाना आईटीआई में धारा 64/351(2) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसआई रुचिका चौहान व कांस्टेबल सुरेन्द्र कम्बोज ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटियो़ की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक वांछित वारंटी शाकिर उर्फ मंगूरा पुत्र अब्दुल मजीद निवासी काली बस्ती मौहल्ला अल्ली खां काशीपुर (धारा 4/25 आर्म्स एक्ट) को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौड़, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश शर्मा, उप निरीक्षक भूपाल राम पौरी, कांस्टेबल तारा चंद्र थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *