(अजय शर्मा) मुरादाबाद की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला खनन अधिकारी कार्यालय के संविदा कर्मी शाहरुख पाशा को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने मिट्टी उठाने की परमिशन देने के लिए तीन लाख की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता ने जब रुपये दिए तो टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहरुख को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में जिला खनन अधिकारी की संलिप्तता की भी गहराई से जांच की जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-