December 23, 2024
Screenshot_2024-10-03-21-17-15-81
Spread the love

काशीपुर। विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा ने कहा कि काशीपुर को वेटलिफ्टिंग का हब बनाया जाएगा। जल्द आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक्सीलेंस सेंटर शुरू कर वर्ष 2032 के ओलंपिक खेल में पदक का लक्ष्य लेकर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कोचों से भी गांव में प्रतिभाओं को ढूंढकर प्रशिक्षित करने को कहा। विशेष प्रमुख सचिव खेल सिन्हा आज स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने वेटलिफ्टिंग की पुलिस टीम, साई सेंटर व स्टेडियम के कोचों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि कोच खिलाड़ी के मन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की बात न डालें और ओलंपिक व एशियन गेम्स को सोचकर तैयारी कराएं। उन्होंने कहा कि ट्रेनर का बहुत अधिक महत्व है। ट्रेनर भी सही होना चाहिए। यदि ट्रेनर ही गलत पकड़ लिया तो पता चला उल्टे ही चल रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव चौधरी से कहा कि एक्सीलेंस सेंटर में कम से कम 100 खिलाड़ी होने चाहिए। यह सेंटर देश का सबसे बड़ा सेंटर होना चाहिए। इसके लिये फेडरेशन भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने एक्सीलेंस सेंटर खोलने और उसमें आधुनिक उपकरणों आदि को लेकर वार्ता की। साथ ही खिलाड़ियों से भी वार्ता कर होने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा। प्रदेश के सभी 13 जिलों में वेटलिफ्टिंग को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिये स्कूलों में भी संपर्क किया जाएगा। खिलाड़ी नेशनल खेलकर नौकरी मिलने पर शांत हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब खेल महाकुंभ होने वाले हैं। यदि खेल महाकुंभ में खिलाड़ी पदक लेकर आता है तो उसे नौकरी दिलायी जाएगी। लेकिन खिलाड़ी नेशनल तक ही न सोचें। इस दौरान स्टेडियम प्रभारी मोहित कुमार, वेटलिफ्टिंग कोच मेघा चंद, सरफराज, भरत तिवारी आदि कोच मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *