December 23, 2024
IMG_20240218_153559.jpg
Spread the love

काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष कैबिनेट स्तर मंत्री कैलाश चंद्र गहतोड़ी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर उन्हें तदर्थ शिक्षकों के विनियमितकरण, चयन प्रोन्नत वेतनमान में तदर्थ सेवा जोड़ने, मानदेय प्राप्त पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति दिए जाने , पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती किए जाने मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में लाए जाने वित्तविहीन सेवा जोड़ने समेत 24 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। उधर वन विकास निगम अध्यक्ष गहतोड़ी ने मांगपत्र में शिक्षकों के हितों में रखी मांगों पर नजर डालते हुए उनके निराकरण हेतु मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से वार्ता कराए जाने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया।इस दौरान प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *