December 23, 2024
IMG-20241005-WA0076
Spread the love

खेल से व्यक्ति का  शारीरिक विकास के साथ साथ  बौद्धिक  विकास भी होता है : आदेश चौहान
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज शनिवार को खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया। खेल सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान, विशिष्ट अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती, संस्थान के प्रेरणा स्रोत पं. नारायण दत्त तिवारी एवं संस्थापक पं. सत्येंद्र चंद गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत सभी आयोजित खेलों को खेलने के पश्चात विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर किया।             इस अवसर पर विधायक चौहान ने सभी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल ऐसी विधा है जिससे व्यक्ति का शारीरिक विकास तो होता ही है उसका बौद्धिक विकास भी संभव हो पाता है, इसलिए हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ा रहना चाहिए क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी दिमागी परेशानी से जूझ रहा है। यदि वह किसी भी खेल से जुड़ा रहता है तो उसका मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और उसका शरीर भी ऊर्जावान बना रहता है। उन्होंने संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गुड़िया और प्रेरणा स्रोत पं. तिवारी की प्रतिमा/चित्रों को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह दोनों वह महान व्यक्ति हैं जिन्होंने काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में विकास की अविरल धारा बहाकर शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय है। उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्थान की प्रबन्ध समिति को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।                             डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि एक बार  फिर संस्थान ने इस आयोजन से अपने को पुनः साबित कर दिया है कि वह किस प्रकार खेल के प्रति समर्पित है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए डॉ. नीरज आत्रेय एवम डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय सहित सभी आयोजक मंडल को बधाई दी। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, पूर्व राज्य मंत्री इंदु मान, संदीप सहगल एडवोकेट, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, महेंद्र लोहिया, राजेश कुमार एडवोकेट, नीरज कांडपाल, संजय शर्मा, नितिन कौशिक, अभिमन्यु मान, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य यूजी निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी व स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के क्रीड़ा अधिकारी पंकज रावत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *