काशीपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान काॅलेज आॅफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जसपुर विधायक आदेश चौहान एवं अतिथिगण मंडल प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी मुरादाबाद मंडल डाॅ. एनपी सिंह, एलपी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। संचालन बीएससी नर्सिंग की छात्र मोहित एवं नीलम शर्मा द्वारा किया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान व प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी ने विदाई समारोह में अंतिम वर्ष के छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा मिस एंड मिस्टर फेयरवेल चुने गए, जिनमें बीएससी नर्सिंग से पुष्पा नेगी मिस फेयरवेल और सार्थक राजपूत मिस्टर फेयरवेल वहीं जीएनएम अंतिम वर्ष से मोहम्मद अली मिस्टर फेयरवेल और हनी मिस फेयरवेल चुनी गई। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल श्रुति करार, डा. कीर्ति सिंह, डा. सीमा, हिमांशु लोहनी, अमित सेन, चंचल, अंकित राजपूत, जीत आदि समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-