काशीपुर। मोदीनगर मे हुए अस्मिता खेलो इण्डिया नोर्थ जोन बी में 12 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया, जिसमें काशीपुर से एकमात्र खिलाड़ी ने महिला 45 भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कु. बेबी ने सीनियर 45Kg भार वर्ग में स्नैच में 55Kg तथा क्लीन 67Kg भार उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह खिलाडी स्पोर्टस स्टेडियम काशीपुर में ट्रेनिंग करती हैं और जनवरी माह में भुवनेश्वर उड़ीसा मे होने वाली अस्मिता खेलो इण्डिया इण्टर जोन नेशनल में भी प्रतिभाग करेंगी। हाल ही में हुए 5th उत्तराखण्ड स्टेट ओलम्पिक गेम्स 2024 में स्नैच 57Kg तथा क्लीन 70Kg भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि में एनआईएस कोच वीरेन्द्र का अत्यधिक योगदान रहा। यह जानकारी एनआईएस कोच वीरेन्द्र ने दी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-