काशीपुर। पंतनगर में आयोजित 116वें अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी में प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा एक स्टॉल लगाया गया जिसमें जैविक वर्मी कंपोस्ट, देसी गाय के गोबर से बने उत्पाद जैसे चप्पल, स्वास्तिक ओउम, घड़ी, दिये, किसान, बैल, अशोक की लाट व जी-20 आदि और सरसों का शुद्ध तेल, मक्का का जैविक आटा और काला नमक तथा चावल आदि उपलब्ध रहे। इस स्टॉल पर प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष बलकार सिंह, संचालक विजेंद्र सिंह, सदस्य मुख्तार सिंह, सीईओ सनमीत कौर बाजवा, अकाउंटेंट प्रमिला कुमारी और अन्य सदस्य स्टॉल पर मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-