काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तहसील को एसडीएम कोर्ट कार्यालय परिसर के समीप स्थानांतरित करने की मांग मीडिया के माध्यम से सरकार से करते हुए कहा है कि एक छत के नीचे सारे कार्यालय होने से जनता को सुलभ व सस्ता न्याय मिलेगा और अधिवक्ताओं को भी एक ही जगह काम करने से समय की बचत होंगी क्योकि रेलवे क्रॉसिंग बीच में होने से तहसील जाने में अगर फाटक बंद मिलता है तो लगभग एक घंटे का समय नष्ट होता है। तहसील कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय व कोषागार कार्यालय एसडीएम कोर्ट काशीपुर के समीप होने से रेलवे क्रॉसिंग समस्या से भी निजात मिलेंगी। काशीपुर बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, उमेश जोशी, धर्मेंद्र तुली, आनंद रस्तोगी, इंदर सिंह, अरुण तिवारी, रहमत अली खान, ओम प्रकाश अरोरा, अनुज माथुर, नंदकिशोर विरमानी, कश्मीर सिंह, मुजीब अहमद, अब्दुल सलीम, बलवंत लाल, संजय शर्मा, विवेक मिश्रा व यशवंत सिंह सैनी ने अपने विचार रखे। अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उप सचिव सूरज कुमार, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुमार आदि सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तहसील कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, कोषागार कार्यालय को एसडीएम कार्यालय काशीपुर के समीप स्थानांतरण करने की मांग की।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-