December 23, 2024
Screenshot_2024-10-09-16-59-56-97
Spread the love

* मान्यता, अपने भक्तों की हर मनसा पूरी करती हैं मनसा देवी माता                                      ** ऐतिहासिक शोभायात्रा में सीएम धामी ने भी निभाई है सहभागिता काशीपुर। “चलो बुलावा आया है, मां मनसा ने बुलाया है।” ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी काशीपुर में में यूं तो देवियों के कई मंदिर हैं। लेकिन मां मनसा देवी मंदिर की महिमा अनोखी है। नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित इस मंदिर में वैसे तो भक्तों का आना-जाना वर्षभर लगा रहता हैं, लेकिन चैत्र एवं शारदीय नवरात्र के मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने आते हैं।‌ पूर्व में निकली शोभायात्रा की झलकियां मान्यता है कि मां मनसा हर भक्त की मनसा पूर्ण करती हैं। करीब पांच दशक से अधिक समय से शारदीय नवरात्रों की अष्टमी पर मां मनसा देवी की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्‍तों की भागीदारी रहती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक शोभायात्रा में सहभागिता निभा चुके हैं। इस वर्ष यह शोभायात्रा आगामी कल वृहस्पतिवार, 10 अक्टूबर को दोपहर दो बजे निकाली जाएगी। शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि आयोजन के क्रम में मुख्य पूजा प्रातः 7:00 बजे से आरंभ होगी, जिसके यजमान श्रीमति राजप्रीत मेहरोत्रा एवं अरुण मेहरोत्रा (शिवाय इन्टरप्राइजेज), श्रीमति ममता यादव एवं देवेन्द्र यादव (यादव बिस्कुट बेकरी) होंगे। श्री गणेश पूजन दोपहर 12:30 बजे श्रीमति ममता मेहरोत्रा एवं राम मेहरोत्रा (पीसीयू चैयरमेन, उत्तराखण्ड) तथा श्रीमति दीप्ति अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल (नव्या कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.) द्वारा किया जाएगा। तदुपरान्त दोपहर 1:00 बजे मूर्ति पूजन श्रीमति पूजा पाल एवं रवि पाल (प्रदेश महामंत्री, भाजयुमो उत्तराखण्ड) और श्रीमति सुरभि चौहान एवं ठाकुर अजय प्रताप सिंह (पूर्व भाजपा विधायक प्रत्याशी, ठाकुरद्वारा) करेंगे। दोपहर 2:00 बजे हिमांशु अरोरा एवं समस्त सदस्य श्री दुर्गा अनाज मण्डी, काशीपुर द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। सायंकाल 4:00 माता का डोला पूजन मुख्य अतिथि श्री महन्त राजू दास जी (श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर अयोध्या, उत्तर प्रदेश) द्वारा किया जाएगा। विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में हरियाणा, दिल्ली, बरेली, बहजोई, चंदौसी, मुरादाबाद, एटा, इटावा, हरिद्वार आदि विभिन्न प्रमुख शहरों से आई झांकियों के साथ ही काशीपुर के कलाकारों द्वारा बनाई गई स्वचलित/हस्त निर्मित झांकियां श्रृद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगी। समाचार लिखे जाने तक आयोजकगण शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे हैं। (खबर के साथ लगाये गये फोटोज पूर्व में निकाली गई शोभायात्रा से संबंधित हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *