काशीपुर। 116वे अंतर्राष्ट्रीय पंतनगर किसान मेले मे प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। समिति द्वारा अपने स्टॉल पर जैविक मक्का का आटा, जैविक काला नमक, चावल, शुद्ध सरसों का तेल, जैविक वर्मीकंपोस्ट और गोबर से बने उत्पादों का डिस्प्ले किया गया था। गोबर से बने उत्पादों को लेकर पूरे मेले में चर्चा रही। किसान मेले में प्रगतिशील किसानों और स्टॉल धारकों को जो भी पुरस्कार वितरण किए गए वह सारे गोबर से ही बने थे, जिन्हें प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय को दिया गया था। लोगों द्वारा इनकी खरीददारी भी की गई। इन उत्पादों के कुछ आर्डर भी समिति को मिले हैं। प्रगतिशील समिति हमेशा किसानों के हित के लिए समय-समय पर गोष्ठियां करती रहती है। प्रगतिशील समिति आने वाले समय में मक्का को लेकर पूरी तरह से किसान जन जागरूक अभियान चला रही है। बेमौसमी धान को लगाने की रोक होने की स्थिति में मक्का को बढ़ावा दिया जाना है ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके इस कार्य के लिए प्रगतिशील समिति का प्रयास रहता है। किसान मेले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के अवसर पर प्रगतिशील समिति के अध्यक्ष बलकार सिंह, सीईओ सनमीत कौर, लेखाकार प्रमिला कुमारी व सदस्य मुख्तार सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-