December 23, 2024
IMG_20241014_142425
Spread the love

.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल करेंगे भव्य शुभारंभ
।                  काशीपुर। अग्रकुल भूषण श्रीश्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर श्री अग्रवाल सभा समिति काशीपुर के तत्वावधान में मंगलवार, 15 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अग्रवाल सभा के मंत्री एवं संयोजक अभिषेक गोयल ने बताया कि कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा, कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रबंध निदेशक आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स आशीष गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून नगर आयुक्त गौरव कुमार (आई.ए.एस) आईजीएल के कार्यकारी निदेशक आलोक सिंघल मौजूद रहेंगे।                            अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रवाल सभा समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने वीर रस कवि डॉ. हरिओम पंवार, हास्य व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी, प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना, वीर रस के कवि विनीत चौहान, हास्य व्यंग्य कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना, गीत गजलकार गौरी मिश्रा, हास्य व्यंग्य कवि शंभू शिखर, हास्य व्यंग्य कवि विकास बौखल, गजलकार डॉ. मनोज आर्य समेत अन्य कवि अपनी ओजमयी, मधुर वाणी से हास्य, व्यंग्य, वीर रस से भरी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने विराट कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में लोगों से समय से पहुंचने का भी आहवान किया।    इस दौरान आय व्यय निरीक्षक सनत अग्रवाल पैगिया एडवोकेट, कपिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रचित अग्रवाल व दीपांशु अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *