काशीपुर। श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में यूवीकेन संस्था ने स्वस्थ महिला, स्वस्थ भारत के तहत स्तन कैंसर के जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें लगभग 50 छात्राओं और कॉलेज स्टाफ की जांच विशेषज्ञ टीम ने की। सोमवार को श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में टीम ने कॉलेज की लगभग 50 छात्राओं और कॉलेज स्टॉफ की ब्रेस्ट स्क्रीनिंग की गई। डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं को इस बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में भी विस्तार से बताया। इससे पूर्व शिविर का प्रधानाचार्या सुरुचि सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-