काशीपुर। त्यौहारी सीजन विशेषकर दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मेहरोत्रा ने काशीपुर पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने का आग्रह किया है। उनकी मांग है कि बाजार में महिला सुरक्षा को देखते हुए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाये। मीडिया को जारी बयान में सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में टप्पेबाज, लुटेरे और शोहदे सक्रिय हो जाते हैं। कई बार आपराधिक गतिविधियां भी होती हैं, इस वजह से बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाली महिलाएं, युवतियां और बच्चे स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं। इस दौरान जेबकतरे भी सक्रिय हो जाते हैं। इन दिनों चूंकि खरीदारी का दौर चल रहा है, लिहाजा इसे देखते हुए बाजार क्षेत्र में सादी वर्दी में महिला और पुरुषकर्मियों को तैनात किया जाना आवश्यक है। साथ ही मुख्य बाजार में ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। गौतम मेहरोत्रा ने धनतेरस से दीपावली तक बाजार में वन-वे व्यवस्था लागू किये जाने की मांग पुलिस से की है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-