काशीपुर। द्रोणासागर रोड स्थित एनडी तिवारी-एससी गुड़िया कांग्रेस नवचेतना भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी एवं पूर्व सांसद पं. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की प्रतिमाओं का अनावरण आगामी शुक्रवार को समारोहपूर्वक किया जाएगा। पं. नारायण दत्त तिवारी जयंती आयोजन समिति, काशीपुर की संयोजिका श्रीमती विमला गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं संदीप सहगल एडवोकेट द्वारा प्रदत्त विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी एवं पं. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की प्रतिमाओं का
अनावरण, सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार, 18 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे एनडी तिवारी-एससी गुड़िया कांग्रेस नवचेतना भवन, द्रोणासागर रोड, काशीपुर में नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा यशपाल आर्य के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम में जसपुर विधायक आदेश चौहान एवं काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कोविड-19 में अभूतपूर्व कार्य करने वाले एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर के दिवंगत डॉ. शान्तनु सारस्वत को “द्वितीय पं० नारायण दत्त तिवारी स्मृति सम्मान” से अंलकृत किया जायेगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-