काशीपुर। बारह लाख नकद और कार मांगने का आरोप लगाते हुए एक विवाहिता ने पति समेत 11 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर कराया है। नगर के मौहल्ला पक्काकोट निवासी अंशु पत्नी कमल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कि उसका विवाह महेशपुरा बाजपुर निवासी कमल कुमार पुत्र खुशीराम के साथ 27 नवंबर 2023 को हुआ था। विवाह के समय परिजनों ने 8,11,000 रुपये नकद उपहार स्वरूप दिए थे। कुछ समय बाद उसके पति कमल कुमार, ससुर खुशीराम, सास शान्ति, जेठ संजय कुमार, जेठानी सुमन, जेठ संजीव कुमार, जेठानी सोनी, जेठ बबलू, जेठानी दिव्या, जेठ वीरेन्द्र, जेठानी पूजा ने दहेज में 12 लाख और क्रेटा कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उसका गर्भपात कराने की कोशिश की। बीती 16 मई की देर रात भी पति ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत करने पर 17 मई को पुलिस ने उसे मायके भिजवा दिया। 19 मई की शाम पति व ससुरालियों ने मायके आकर उनके साथ मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-