काशीपुर। द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी 21 अक्टूबर को नैनीताल में होने वाली जनाक्रोश रैली सफल बनाने की अपील की गई। रैली का नेतृत्व कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य करेंगे। महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने क्षेत्र के सभी कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आगामी 21 अक्टूबर को नैनीताल में जनाक्रोश रैली में शिरकत करने की अपील की है। बैठक में विमल गुड़िया, उमेश जोशी एडवोकेट, संदीप सहगल एड, जितेंद्र सरस्वती, राजेश शर्मा एड, मोहम्मद आरिफ सैफी, फिरोज हुसैन, राजूछीना ,अब्दुल सलीम एडवोकेट, हनीफ गुड्डू ,शाह आलम, मंसूर अली मंसूरी आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-