(मुकुल मानव) काशीपुर। देश-विदेश से आये ख्याति प्राप्त कवियों और गजलकारों ने ऐसा समां बांधा कि काशीपुर का रामलीला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जीहां, अग्रकुल भूषण महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार रात रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में ‘अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन’ का आयोजन अग्रवाल सभा समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जसपुर के पूर्व विधायक डा. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता आशीष बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स काशीपुर के एमडी आशीष गुप्ता, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व मंत्री/कार्यक्रम संयोजक अभिषेक गोयल एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विराट कवि सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी शानदार रचनाएं सुनाकर देर रात तक श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। वीर रस कवि डॉ. हरिओम पंवार ने-पगडंडी से लाल किले तक जाता हूं, झुग्गी झोपड़ियों के आंसू गाता हूं। गजल गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने-रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं। वहीं संचालन कर रहे हास्य व्यंग्य कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना ने-रिश्तों में तकरार बहुत है, लेकिन इनमें प्यार बहुत है। हास्य व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी ने- बच्चों में बचपन, जवानी में यौवन, शीशों में दर्पन, जीवन में सावन, गांव में अखाड़ा, शहर में सिंघाड़ा और पाजामे में नाड़ा ढूंढते रह जाओगे सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। हास्य व्यंग्य कवि शंभू शिखर ने-मित्र मिले हम चार, एक बोला सुन यार जोश के बिना तो ये जवानी सूनी सूनी है। ओज कवि डॉ. विनीत चौहान ने न्याय व्यवस्था और बेटियों की सुरक्षा को लेकर तंज कसा और कहा कि-न्याय जब तोड़ देगा न्याय के विश्वास को, आंख से आंसू नहीं शोला निकलना चाहिए। वहीं नैनीताल से पहुंची गीतकार गौरी मिश्रा ने-कोई महफूज रहता है गगन की छांव में रहकर, मुझे जन्नत नजर आई पिता की छांव में रहकर। हास्य वीर रस कवि विकास बौखल ने-किसी खंजर से न तलवार से जोड़ा जाए। गीतकार डॉ. मनोज आर्य ने-अल्फ़ाज़ जिन्हें साफ सुनाई नहीं देते, हम उनको कोई अपनी सफाई नहीं देते। वहीं, स्थानीय कवि शेष कुमार सितारा ने-देश के लिए कफ़न बेच देंगे रचना प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों-हजार श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी। विराट कवि सम्मेलन में प्रबन्धक, उदयराज हिन्दू इण्टर कॉलेज काशीपुर शिवनन्दन प्रसाद अग्रवाल, श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक/मंत्री अभिषेक गोयल, प्रदीप पैगिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पैगिया, संरक्षकीय उपस्थिति आशीष गुप्ता प्रबन्ध निदेशक मै. आशीष बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स, काशीपुर, विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक नैनी पेपर मिल, काशीपुर, तुषारकांत सिंघल (हिन्दुस्तानी) संगठन संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, दिल्ली, विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र कुमार अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक केवीएस प्रीमियर ग्रुप ऑफ कंपनी, बाँके गोयनका प्रबन्ध निदेशक पशुपति लैमिनेटर्स लिमिटेड, गोपाल कृष्ण अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक एग्रोन रेमेडीज प्रा. लि., सुशील कुमार अग्रवाल अध्यक्ष राम लीला कमेटी काशीपुर, तुषार अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक सोल हेल्थकेयर इण्डिया प्रा. लि. प्रबन्ध निदेशक, मल्टीटेक इन्फ्राकोन प्रा. लि., मुकेश जैन निदेशक, जैन ट्रेडिंग कंपनी, ब्रहमप्रकाश गोयल डायरेक्टर, केवीएस प्रीमियर ग्रुप, विकास जैन प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड फ्लोरीटेक,आलोक सिंगल कार्यकारी निदेशक आईजीएल, अजीत सरिया, अमित गर्ग, अभिलाष कमानी, सचिन गोयल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, समीर अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, ब्रह्म प्रकाश गोयल, मोहित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, जसपुर से डॉ. आशु सिंघल, निकेश अग्रवाल, तरुण गहलोत, अशोक कुमार, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, पंकज अग्रवाल, समीर अग्रवाल, श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, आय व्यय निरीक्षक सनत पैगिया एडवोकेट, उपमंत्री अविरल सिंघल, भंडारी सुशील कुमार अग्रवाल, सदस्य रचित अग्रवाल, जतिन गोयल, दीपांशु अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मनोनीत सदस्य पवन अग्रवाल पैगिया तथा अरुण अग्रवाल ‘गप्पू’, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, सचिन गोयल, संदीप सहगल एडवोकेट, निकेश अग्रवाल, तरुण गहलौत, तरुण बंसल, अर्पित मेहरोत्रा, जितेंद्र सरस्वती, अमित गर्ग, सीए विनय जैन, सीए विवेक जैन, हिमांशु अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, राजीव कौशिक व मुनेश बंसल सहित हजारों की संख्या में गणमान्य श्रोतागण उपस्थित थे।
उधर, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होते ही तमाम लोगों ने आयोजन कमेटी को बधाई देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर आयोजकगण को बधाई देने का शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है। अग्रवाल सभा समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं मंत्री/कार्यक्रम संयोजक समेत समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाईयां मिलने से उनके हौसले बुलंद हैं। उनका कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन अग्रवाल सभा समिति कराने को प्रयासरत रहेगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-