मुकुल मानव बाजपुर (मानव गरिमा ब्यूरो)। हार्डवेयर शॉप में चोरी की वारदातों का खुलासा करती पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान व नगदी बरामद की है। इनका एक साथी फरार बताया गया है। गिरफ्तार दोनों लोगों के पास दो अवैध तमंचे भी मिले हैं। बेरिया रोड स्थित श्री दुर्गा हार्डवेयर शॉप के ताले तोड़कर 10 फरवरी की रात चोर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद तीन लोगों की तलाश शुरू की। सोमवार को बाजपुर की ओर बाइक पर आते दो युवकों से पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित लेवड़ा नदी के समीप पूछताछ की तो दोनों ने अपने नाम परमजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी तारकधाम कृष्णा कॉलोनी दिनेशपुर और गजेंद्र पुत्र काला सिंह निवासी दिनेशपुर बताये। दोनों के पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने जसविंदर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी दिनेशपुर के साथ मिलकर दुकान में चोरी करना कबूला। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने जसविंदर के घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया। बताया कि इन लोगों ने 15 फरवरी को महतोष मोड़ स्थित एक और दुकान से चोरी की थी। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-