काशीपुर। कुमायूं गढ़वाल चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री (केजीसीसीआइ) के अध्यक्ष अशोक बंसल ने सरकारी विभागों के वेबसाइटों के संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कहा कि सरकारी विभागों की वेबसाइटें चालू नहीं हो पाने के कारण पीसीबी और अन्य विभागों से प्राप्त होने वाले लाइसेंस, नवीनीकरण, कन्सेंट, एनओसी और फाइलिंग के काम लटके पड़े हैं। बंसल ने कहा कि उद्यमियों को यह भी आशंका है कि विभागीय स्तर पर कार्य पूर्ण न हो पाने के कारण विभिन्न विभागों की तरफ से उनपर विलंब शुल्क या पेनल्टी इत्यादि आरोपित न कर दी जाए। फैक्ट्री लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि 31 अक्टूबर तक होती है, लेकिन श्रम विभाग का पोर्टल चालू न होने के कारण उद्योग अपने लाइसेंसों का नवीनीकरण नहीं करा पा रहे हैं। केजीसीसीआइ की तरफ से सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर मामले में जल्द समस्या के निवारण की मांग की गई है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-