December 23, 2024
0711e42a-8e7f-450c-92be-0797dd166a06_1729321757994
Spread the love

(मुकुल मानव) काशीपुर। नवरात्रि और दशहरे के बाद अब करवाचौथ के चलते महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो गए हैं। दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने को मिल रही है। इस बार बाजार में महिलाओं के लिए विभिन्न वस्त्र, आर्टिफिशियल और सोने-चांदी के आभूषण, आकर्षक परिधान और सौंदर्य प्रसाधनों की ब्रांडेड और किफायती श्रृंखला प्रमुखता से उपस्थित है। छोटे-बड़े ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं और युवतियों की बुकिंग जोरों पर है। मेहंदी लगाने वालों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जिससे युवतियों और युवकों की पूछ बढ़ गई है।          करवा चौथ का पर्व रविवार को मनाया जाएगा, जिसके लिए बाजारों से घरों तक तैयारियों का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों ने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। खरीदारी हेतु सामान को मनमोहक तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करती नजर आ रही हैं। हालांकि, के करवे की मांग पहले जैसी नहीं है, लेकिन पीतल के करवे अब भी प्रासंगिक बने हुए हैं। करवाचौथ पर पूजा के लिए मिट्टी के करवे खरीदे जा रहे हैं।
पिछले दस वर्षों में सजी हुई छलनी और थाली की मांग भी बढ़ गई है। साथ ही, करवा पूजन सामग्री का पूरा पैकेज भी बाजारों में उपलब्ध है। इस प्रकार, करवा चौथ की तैयारियों ने बाजार को जीवंत बना दिया है और दुकानदारों के लिए एक उत्सव का माहौल तैयार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *