December 23, 2024
IMG_20241024_185117
Spread the love

काशीपुर। दीपावाली पर्व पर नकली मावा, दूध की बिक्री की आशंका को लेकर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक वाहन से 85 किलो पनीर बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिये।  प्रतापपुर बैरियर पर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह सामंत पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक वाहन को रोककर चेक किया गया तो उसमें लगभग 85 किग्रा पनीर बरामद हुआ। वाहन चालक आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गुलरघट्टी, रामनगर ने बताया कि वह पनीर डोंगरपुर, थाना दलपतपुर जिला मुरादाबाद से लेकर आ रहा है। बरामद पनीर संदिग्ध होने पर उपनिरीक्षक ने खाद्य विभाग से सम्पर्क किया गया।  जिला अभिहीत अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह, प्रकाश आर्या, पवन कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने पनीर का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया।   जांच रिपोर्ट आने के बाद माले ने अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *