काशीपुर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए कोतवाली पुलिस अंतर्गत कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी की टीम ने कच्ची शराब बनाने के उपकरणों एवं बीस लीटर तैयार कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को, जबकि प्रतापपुर पुलिस चौकी की टीम ने 30 पाउच में भरी लगभग 22.5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तीन भट्टियां ध्वस्त कर करीब 15 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के निर्देशन में कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक संतोष कुमार देवरानी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल दीवान गिरी व सुनील कुमार ने रम्पुरा क्षेत्र में एक नीले रंग की जरिकैन में 20 लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों 02 ड्रम लोहा, 02 प्लास्टिक के पीले रंग के डिब्बे, 02 पाईप प्लास्टिक रंग नीला, 02 एल्युमिनियम के आयताकार पाईप के साथ कुलविन्दर सिंह उर्फ करन पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी गुरूद्वारा वाली गली रम्पुरा, काशीपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उधर एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के नेतृत्व में प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, कांस्टेबल धीरज, गोविंद पंत व दीपक जोशी द्वारा बीते रोज सायंकालीन गश्त के दौरान रामनगर रोड स्थित शिवांगी फैक्ट्री के समीप अजय सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी टीला नंबर-चार थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी रम्पुरा काशीपुर को सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 30 पाउच में भरी लगभग 22.5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उधर, थाना आईटीआई के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के निर्देशन में आईटीआई थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुकंदपुर क्षेत्र अंतर्गत ड्रोन की मदद से निगरानी कर कच्ची शराब की तीन भट्टियां ध्वस्त कर करीब 15 हजार लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रमेश सिंह, राजेंद्र जोशी व गिरीश विद्यार्थी शामिल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-