काशीपुर। चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बसेरा एवं महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पंत के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने स्थानीय बाजार सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया एवं एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय, काशीपुर “सेवा से सीखें” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला वार्ड के मरीजों को फल वितरित कर उनसे अनुभव साझा किये। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. वंदना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मीनाक्षी पन्त, डॉ. मंगला, सृष्टि सिंह उपस्थित रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-